Reasoning online test|| reasoning online mock free test in hindi

Quiz

यह Test पूरी तरह से परीक्षा पैटर्न और पाठ्यक्रम पर आधारित है, इसलिए यह Test दें और अपनी तैयारी Improve करें! आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएँ!

Q.1 यदि किसी सांकेतिक भाषा में ‘FORGE’ को ‘FPTJI’ लिखा जाता है, तो ‘CULPRIT’ को उसी भाषा में कैसे लिखा जायेगा ?

A) CVNSVOZ
B) CVNSVNZ
C) CVNSTNZ
D) CVNSUNZ

Q.2 यदि किसी सांकेतिक भाषा में ‘SUN’ को 27 लिखा जाता है, तो ‘CAT’ को उसी भाषा में कैंसे लिखा जायेगा?

A) 60
B) 47
C) 57
D) 35

Q.3 बगल में बैठी एक महिला को देखकर अमित ने कहा, “वह मेरी पत्नी के पति की बहन है”। महिला का अमित से क्या संबंध है?

A) भतीजी
B) बहन
C) पत्नी
D) बेटी

Q.4 Find Next? 4 12, 36, 109, 329, ?

A) 970
B) 980
C) 990
D) 1000

Q.5 अमित अपने घर से चलना शुरू करता है | पश्चिम दिशा में 4 किमी चलता है, दाएँ घूम जाता है और 4 किमी चलता है, फिर दाएँ घूम जाता है और चलता है | आप बतायें की अब वह किस दिशा में जा रहा है ?

A) उत्तर
B) दक्षिण
C) पूर्व
D) पश्चिम

Q.6 राघव के घर पहुँचने के लिए धीरेन्द्र 100 मी दक्षिण की ओर और फिर 100 मी पूर्व की और जाता है | वहाँ से दोनों बाजार जाते हैं, जो राघव के घर से उत्तर-पूर्व में 1002 मी है | यदि बाजार धीरेन्द्र के घर से पूर्व में है, तो वह उसके घर से कितनी दूर है ?

A) 100 मी
A) 200 मी
A) 300 मी
A) 400 मी

Q.7 यदि ‘+’ का अर्थ ‘-’, ‘-’ का अर्थ ‘×’, ‘÷’ का अर्थ ‘+’ तथा ‘×’ का अर्थ ‘÷’ हो, तो 15 × 3 ÷ 4 – 6 + 7 का मान, क्या होगा ?

A) 25
A) 24
A) 22
A) 30

Q.8 अंग्रेजी वर्णमाला में दाएँ सिरे से ग्यारहवे अक्षर छठा अक्षर कौन-सा होगा ?

A) P
b) V
c) J
D) K

Q.9 MNOP : PQRS : EFGH : ?

A) HIJK
B) HJIK
C) IJHK
D) IJHL

Q.10 यदि 5 x 4 = 15, 7 x 8 = 49 और 6 x 5 = 24 हो, तो 8 x 4 का मान क्या होगा ?

A) 25
B) 24
c) 23
d) 22

Post a Comment

Previous Post Next Post