Current Affairs Today - Current Affairs - 2024


 

Daily Current Affairs

India has been ranked ' 82nd' in the Henley Passport Index 2024 ranking.

हेनले पासपोर्ट इंडेक्स की रैंकिंग में भारत को ‘82वां’ स्थान मिला है।

 Former All India Radio news editor ' P. Chandrasekaran' passed away at the age of 94 in Kozhikode, Kerala. 

आकाशवाणी के पूर्व समाचार संपादक ‘पी. चंद्रशेखरन’ का केरल के कोझिकोड में 94 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।

The 'Delhi Government' has set a target of planting and distributing more than 64 lakh saplings in the capital under the tree plantation campaign in the year 2024. 

‘दिल्ली सरकार’ ने वर्ष 2024 में पौधारोपण अभियान के अंतर्गत राजधानी में 64 लाख से अधिक पौधे लगाने और वितरण करने का लक्ष्‍य रखा है।

Reliance Foundation Chairperson Nita Ambani has been unanimously re-elected as a member of the International Olympic Committee (IOC).  

रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन ‘नीता अंबानी’ को सर्वसम्मति से दोबारा इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (IOC) की सदस्य के रूप में चुना गया है।

The Defense budget has been kept at Rs 6.22 lakh crore in the Union Budget 2024-25.

केंद्रीय बजट 2024-25 में रक्षा बजट 6.22 लाख करोड़ रखा गया है।

Social Media Section

In the Women's Asia Cup T-20 Cricket, India has qualified for the semi-finals by defeating  Nepal by 82 runs.

महिला एशिया कप T-20 क्रिकेट में भारत ने ‘नेपाल’ को 82 रनों से हराकर सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई किया है।

Ministry of Panchayati Raj invites articles and success stories for the upcoming issue of  'Gramodaya Sankalp' magazine.

पंचायती राज मंत्रालय द्वारा ‘ग्रामोदय संकल्प’ पत्रिका के आगामी अंक के लिए लेख और सफलता की कहानियों को आमंत्रित किया गया है।

 'Kristen Michael' has been appointed the new Prime Minister of Estonia. 

‘क्रिस्टन माइकल’ को एस्टोनिया का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है।

Green Charcoal Plant to be set up by NTPC Vidyut Vyapar Nigam Limited in ' Haryana' .

NTPC विद्युत व्यापार निगम लिमिटेड द्वारा ‘हरियाणा’ में ग्रीन चारकोल प्लांट स्थापित किया जाएगा।

Azerbaijan has announced the launch of  ' Climate Finance Action Fund' .

अजरबैजान ने ‘क्लाइमेट फाइनेंस एक्शन फंड’ शुरू करने की घोषणा की है।

Rs 900 crore has been allocated for the 'Khelo India' initiative in the Union Budget 2024-25.

केंद्रीय बजट 2024-25 में 'खेलो इंडिया' पहल के लिए 900 करोड़ रुपये आवंटित किये गए है

'KV Subramanian' has been appointed as the CEO and MD of Federal Bank.

‘केवी सुब्रमण्यम’ को फेडरल बैंक ने अपना सीईओ और एमडी नियुक्त किया है।

'Vibhuti Bhushan' has been elected as the President of the 'Institute of Cost Accountants of India' (ICMAI).

‘विभूति भूषण’ को ‘भारतीय लागत लेखाकार संस्थान’ (ICMAI) के अध्यक्ष के रूप में चुना गया है।

The northeastern state of Meghalaya has launched  its own OTT platform ' Hello Meghalaya' .

पूर्वोत्तर के मेघालय राज्य ने अपना OTT प्लेटफॉर्म ‘’‘हेलो मेघालय’ लॉन्च किया है।

Indian women's team captain 'Harmanpreet Kaur' has become the highest run-scorer for India in T20 cricket.

भारतीय महिला टीम की कप्तान ‘हरमनप्रीत कौर’ भारत की ओर से सबसे ज्यादा T20 क्रिकेट में रन बनाने वाली खिलाड़ी बन गई है।

Social Media Section

Post a Comment

Previous Post Next Post
Join WhatsApp Group
Join Telegram Group