Current Affairs Today - Current Affairs - 2024


 

Daily Current Affairs

Every year on July 17, 'World Day for International Justice ' is celebrated across the world. 

हर वर्ष 17 जुलाई को दुनियाभर में ‘विश्व अंतर्राष्ट्रीय न्याय दिवस’ मनाया जाता है।

President Draupadi Murmu has appointed  'Justice N. Kotiswar Singh' and 'R. Mahadevan' as judges of the Supreme Court.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ‘न्यायमूर्ति एन. कोटिश्‍वर सिंह’और ‘आर. महादेवन’ को सर्वोच्च न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त किया है।

The International Monetary Fund , in its latest forecast, has raised India's growth rate for 2024 to 7 per cent from the earlier 6.8 per cent.

‘अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष’ ने अपने नवीनतम पूर्वानुमान में, 2024 के लिए भारत के विकास दर को पहले के 6.8 प्रतिशत से बढ़ाकर 7 प्रतिशत कर दिया है।

Recently, Madhya Pradesh state government has created a world record of planting 11 lakh saplings in a single day.

हाल ही में मध्य प्रदेश राज्य सरकार ने एक ही दिन में 11 लाख पौधे लगाने का विश्व रिकॉर्ड बनाया है।

The Ministry of Education has launched Asmita Project in collaboration with UGC.

शिक्षा मंत्रालय ने यूजीसी के सहयोग से अस्मिता परियोजना की शुरुआत की है।

Minister of State for Education ' Dr. Sukanta Majumdar' has inaugurated the workshop on writing textbooks in Indian languages for higher education. 

शिक्षा राज्य मंत्री ‘डॉ. सुकांत मजूमदार’ ने उच्च शिक्षा के लिए भारतीय भाषा में पाठ्यपुस्तकों के लेखन पर कार्यशाला का उद्घाटन किया है।

The Central Government has appointed 'Robert Gerard Ravi' as the new Chairman and Managing Director of 'Bharat Sanchar Nigam Limited' (BSNL).

केंद्र सरकार ने ‘रॉबर्ट जेरार्ड रवि’ को ‘भारत संचार निगम लिमिटेड’ (BSNL) का नया अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है।

Union Commerce Secretary ' Sunil Barthwal' has inaugurated two flagship MBA programmes of the Indian Institute of Foreign Trade (IIFT) in New Delhi. 

केंद्रीय वाणिज्य सचिव ‘सुनील बर्थवाल’ ने नई दिल्ली में भारतीय विदेश व्यापार संस्थान (IIFT) के दो प्रमुख एमबीए कार्यक्रमों का उद्घाटन किया है।

 'Jammu Kashmir Real Estate Regulatory Authority' has launched its official portal on 16th July 2024. 

‘जम्मू कश्मीर रियल एस्टेट नियामक प्राधिकरण’ ने 16 जुलाई 2024 को अपना आधिकारिक पोर्टल लॉन्च किया है।

The Maharashtra State Government has introduced the 'Maharashtra Special Public Security Act 2024' to curb Naxalism in urban areas .

महाराष्ट्र राज्य सरकार ने शहरी क्षेत्रों में नक्सलवाद पर अंकुश लगाने के लिए ‘महाराष्ट्र स्पेशल पब्लिक सिक्योरिटी एक्ट 2024’ पेश किया है।

Tennis player ' Sumit Nagal' has reached a career best 68th position in the ATP rankings. 

टेनिस खिलाडी ‘सुमित नागल’ एटीपी रैंकिंग में करियर के सर्वश्रेष्ठ 68वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

Minister of State for Science and Technology, Dr Jitendra Singh has inaugurated the  'Institute for Translational Health and Technology', Asia's first health research pre-clinical network facility.

विज्ञान और प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने एशिया की पहली स्वास्थ्य अनुसंधान संबंधी प्री-क्लिनिकल नेटवर्क सुविधा ‘ट्रांसलेशनल स्वास्थ्य एवं प्रौद्योगिकी संस्थान’ का उद्घाटन किया है।

India's 'goods and services exports'increased by 5.4 percent to US$ 65.47 billion in the month of June. 

भारत का ‘वस्तु एवं सेवा निर्यात’ जून महीने में 5.4 प्रतिशत बढ़कर 65.47 अरब अमरीकी डॉलर हो गया है।

Argentina' defeated Colombia 1-0 to win the Copa America championship for the second consecutive time. 

‘अर्जेंटीना’ ने कोलंबिया को 1-0 से हराकर लगातार दूसरी बार कोपा अमरीका चैंपियनशिप जीती है।

Social Media Section

 Union Home and Cooperation Minister Amit Shah will chair the 7th top-level meeting of the  ' Narco Coordination Centre' on 18 July 2024.

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह 18 जुलाई 2024 को ‘नार्को समन्वय केंद्र’ की 7वीं शीर्ष स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे।

India has released the first tranche of $2.5 million for ' Palestinian' students.

भारत ने ‘फिलिस्तीनी’ शणार्थियों के लिए 25 लाख डॉलर की पहली किस्त जारी की है।

Arzu Rana Deuba' has become the new Foreign Minister of Nepal. 

‘आरज़ू राणा देउबा’ (Arzu Rana Deuba) नेपाल की नयी विदेश मंत्री बनी हैं।

The two-day Foundation and Technology Day celebrations of the Indian Council of Agricultural Research (ICAR) have begun in New Delhi. 

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) का दो दिन का स्थापना और प्रौद्योगिकी दिवस समारोह नई दिल्ली में शुरू हुआ है।

 The National Centre for Good Governance has launched  a week-long ' Special Capacity Building Programme' on Public Policy and Governance for 16 Deputy Commissioners of Bangladesh.

राष्ट्रीय सुशासन केंद्र ने बांग्लादेश के 16 उपायुक्तों के लिए सार्वजनिक नीति और शासन पर एक सप्ताह का ‘स्पेशल कैपिसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम’ शुरू किया है।

 The Andhra Pradesh Community Restricted Natural Farming (APCNF) programme has received the prestigious ' Gulbenkian Prizefor Humanity 2024 '.

आंध्र प्रदेश सामुदायिक प्रतिबंधित प्राकृतिक खेती (APCNF) कार्यक्रम को 2024 का मानवता के लिए प्रतिष्ठत ‘गुलबेंकियन पुरस्कार’ मिला है।

 All India Institute of Ayurveda has successfully organised   'Saushrutham 2024' with live surgical demonstrations .

अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान ने प्रत्यक्ष शल्य-चिकित्सकीय प्रदर्शनों के साथ ‘सौश्रुतम् 2024’ का सफलतापूर्वक आयोजन किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Join WhatsApp Group
Join Telegram Group