Current Affairs Today - Current Affairs - 2024


 

Daily Current Affairs

Every year on July 11, 'World Population Day' is celebrated all over the world.

हर वर्ष 11 जुलाई को दुनियाभर में ‘विश्व जनसंख्या दिवस’ मनाया जाता है।

 The second conference of Foreign Ministers of BIMSTEC will begin today i.e. 11 July 2024 in ' New Delhi'.

बिसटेक (BIMSTEC) के विदेश मंत्रियों का दूसरा सम्मेलन आज यानी 11 जुलाई 2024 से ‘नई दिल्ली’ में शुरू होगा।

President Draupadi Murmu has unveiled the trophies of the 'Durand Cup Tournament 2024' at a ceremony held at Rashtrapati Bhavan.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में ‘डूरंड कप टूर्नामेंट 2024’ की ट्रॉफियों का अनावरण किया है।

Senior IPS officer ' Dr Jitendra' has been appointed as the new Director General of Police (DGP) of Telangana.

तेलंगाना में वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी ‘डॉक्टर जितेंद्र’ को राज्य का नया पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नियुक्त किया गया है।

Indian para shooters Rubina Francis and Swarup Unhalkar have secured Paris Paralympics quota under  the 'wildcard' (bipartite rule).

भारतीय पैरा निशानेबाज रूबिना फ्रांसिस और स्वरूप उन्हाल्कर ने ‘वाइल्डकार्ड’ (बाईपारटाइट नियम) के अंतर्गत पेरिस पैरालंपिक कोटा हासिल किया है।

The European Space Agency (ESA) has launched its heavy lift rocket ' Ariane 6' into space.

यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ESA) ने अपने हेवी लिफ्ट रॉकेट ‘एरियन-6’ (Ariane 6) को अंतरिक्ष में लॉन्च किया है।

Lok Sabha Speaker ' Om Birla' will lead the Indian Parliamentary delegation to the 10th BRICS Parliamentary Forum in St. Petersburg, Russia.

लोकसभा अध्यक्ष ‘ओम बिरला’ रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में 10वें ब्रिक्स संसदीय मंच (10th BRICS Parliamentary Forum) में भारतीय संसदीय शिष्टमंडल का नेतृत्व करेंगे|

The Border Security Force has organised a 'Grow with the Trees' tree plantation drive at the BSF Headquarters in Srinagar.

सीमा सुरक्षा बल ने श्रीनगर के BSF मुख्यालय में ‘ग्रो विद द ट्रीज’ वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया है।

The theme of World Population Day 2024 is “Leave No One Behind, Count All”.

विश्व जनसंख्या दिवस 2024 का थीम "किसी को पीछे न छोड़ें, सभी को गिनें" है|

Veteran Indian cricketer ' Dinesh Karthik'has been appointed as the coach and mentor of Royal Challengers Bangalore (RCB).

दिग्गज भारतीय क्रिकेटर ‘दिनेश कार्तिक’ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के कोच और मेंटर नियुक्त किए गए हैं।

In Rajasthan, Chief Minister Bhajan Lal Sharma has launched the ' Kisan Samman Nidhi Yojana' .

राजस्थान में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने ‘किसान सम्मान निधि योजना’ का शुभारंभ किया है।

In women's cricket, India defeated ' South Africa' by 10 wickets in the only Test match in Chennai.

महिला क्रिकेट में भारत ने ‘दक्षिण अफ्रीका’ को चेन्‍नई में एकमात्र टेस्ट मैच में 10 विकेटों से हराया है।

Joint military exercise Maitri is conducted between India and Thailand.

संयुक्त सैन्य अभ्यास मैत्री भारत और थाईलैंड के बीच आयोजित किया जाता है।

South Asia's largest flight training organization will be set up in Maharashtra.

दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा उड़ान प्रशिक्षण संगठन महाराष्ट्र में स्थापित किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Join WhatsApp Group
Join Telegram Group