Daily Current Affairs
Every year on 9th July ' National Dimples Day' is celebrated in India.
हर वर्ष 09 जुलाई को भारत में ‘राष्ट्रीय डिंपल दिवस’ मनाया जाता है।
Ukrainian President Vladimir Zelensky and Polish Prime Minister Donald Tusk have signed a ' bilateral security agreement' in Warsaw.
यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमिर ज़ेलेंस्की और पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क ने वरसॉ में ‘द्विपक्षीय सुरक्षा समझौते’ पर हस्ताक्षर किए हैं।
Prime Minister Narendra Modi will co-chair the ' 22nd Annual Summit' between India and Russia with Russian President Vladimir Putin in Moscow .
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मॉस्को में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ भारत और रूस के बीच ‘22वें वार्षिक शिखर सम्मेलन’ की सह अध्यक्षता करेंगे।
President Draupadi Murmu inaugurated the ' Divya Retreat Centre' of Brahmakumari at Haridmada village near Bhubaneswar .
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भुवनेश्वर के निकट हरिदमदा गांव में ब्रह्माकुमारी के ‘दिव्य रिट्रीट सेंटर’ का उद्घाटन किया हैं।
Kenya's middle distance runner Faith Kipyegon has broken her own world record in the 1500m race at the Paris Diamond League .
पेरिस डायमंड लीग में केन्या की मध्यम दूरी की धावक ‘फेथ किपयेगॉन’ (Faith Kipyegon) ने अपना ही 1500 मीटर दौड़ का विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
Eminent Tamil writer ' Sivasankari' has been nominated for the Dr. C Narayana Reddy National Literary Award 2024.
प्रख्यात तमिल लेखिका ‘शिवशंकरी’ को डॉ. सी नारायण रेड्डी राष्ट्रीय साहित्य पुरस्कार 2024 के लिए नामित किया गया है।
Delhi Lieutenant Governor Vinay Kumar Saxena has launched the 'Public Entertainment Portal' at the New Delhi Municipal Council Convention Centre.
दिल्ली के उप-राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने नई दिल्ली नगर पालिका परिषद के कन्वेंशन सेंटर में ‘सार्वजनिक मनोरंजन पोर्टल’ लॉन्च किया है।
'India' has won the men's and women's singles titles at the St. Denis Re-Union Open badminton tournament.
‘भारत’ ने सेंट डेनिस री-यूनियन ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में पुरुष और महिला सिंगल्स खिताब जीत लिए हैं।
Russian President Vladimir Putin honored PM Narendra Modi with Russia's highest civilian award 'Order of St. Andrew the Apostle'.
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पीएम नरेंद्र मोदी को रुस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द एपोस्टल’ से सम्मानित किया
Recently Pankaj Aggarwal has been appointed as the new Chief Electoral Officer of Haryana.
हाल ही में पंकज अग्रवाल को हरियाणा का नया मुख्य निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है ।