DCECE[ POLYTECHNIC] COUNSELLING 2021 :-
DCECE PE(पॉलिटेक्निक) काउंसलिंग 2ND WEEK जनवरी 2021 में शुरू होगी। DCECE PE (पॉलिटेक्निक) 2021 परीक्षा 26 September को आयोजित की गई थी। ), बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड (BCECEB) द्वारा आयोजित किया जाता है। परीक्षा के माध्यम से, योग्य उम्मीदवारों को बिहार में भाग लेने वाले संस्थानों में पॉलिटेक्निक पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रदान किया जाएगा। परिणाम[result] घोषित होने के बाद DCECE PE (पॉलिटेक्निक) काउंसलिंग 2021 के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की जाएगी।
For more LATEST UPDATES join us on YouTube: Diploma concept
Telegram group:- Diploma concept[search NOW ]
1. Polytechnic counselling में कौन कौन सा documents लगेगा?
2. SLC/CLC कहाँ से लाये?
3. कौनसा documents current का रहना चाहिए
4. Admission कब से start होगा
5. Admission का full process क्या है?
Bihar Polytechnic Counselling document required:-
प्रवेश के लिए पात्र होने के लिए उम्मीदवारों को अपने DOCUMENT को सत्यापित करना आवश्यक है। Students को सत्यापन के लिए सभी आवश्यक दस्तावेज[document required]तैयार करना अनिवार्य है। यदि students अपने DOCUMENTS को समय पर सत्यापित करने में विफल हो जाते हैं, तो उनका आवेदन अस्वीकार[REJECT] कर दिया जाएगा। इसलिए, उम्मीदवारों को DCECE PE (पॉलिटेक्निक) काउंसलिंग के समय निम्नलिखित दस्तावेजों[ DOCUMENT] की व्यवस्था करनी चाहिए
DCECE PE (Polytechnic) Counselling Documents Required :
1. DCECE PE (Polytechnic) Admit Card[Exam admit card]
2. DCECE PE (Polytechnic) Score Card
3. Class 10 Mark Sheet, Certificate & Admit Card
4. Class 12 Mark Sheet, Certificate & Admit Card
5. Residential Certificate[आवासीय]
6. Income Certificate[आय]
7. Reservation Certificate[जातीय]
8. Transfer Certificate[SLC/CLC]
9. Character Certificate[चरित्र प्रमाण पत्र]
10. Government Issued Photo ID[आधार कार्ड]
11. Passport Size Photo
(Bihar के सभी गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक का लिस्ट देखने के लिए क्लिक करें)_____________________________
2. SLC/CLC कहाँ से लाये?
Ans:- अपने कॉलेज, यूनिवर्सिटी, स्कूल से लाएं
जो स्टूडेंट अभी तक स्टूडेंट एडमिशन ले चुके हैं 11th में or ग्रेजुएशन में तो यह सोच रहे हैं कि SLC/CLC कहाँ से लाये? कहां से लाएं सबसे पहले आपको अपने कॉलेज से बात करनी होगी उसके बाद आपको वहां से एसएलसी या सीएलसी मिल जाएंगे क्योंकि पॉलिटेक्निक में आपका एडमिशन केवल original SLC या CLC से होगा इसीलिए सभी अपना अपन SLC या CLC बनवा लें
3. कौनसा documents current का रहना चाहिए?
5. Residential Certificate[आवासीय]
6. Income Certificate[आय]
7. Reservation Certificate[जातीय]
4. Counselling कब से start होगा?
अभी तक कोई नोटिस नहीं आया है अगर नोटिस आता है है तो आप लोग को सबसे पहले इंफॉर्मेशन दे दिया जाएगा और उनका प्रोसेस भी बता दिया जाएगा
उम्मीद करता हूं जल्द ही कुछ दिनों में आप लोग का काउंसलिंग स्टार्ट हो जाएगा
5. Admission का full process क्या है?
DCECE PE (पॉलिटेक्निक) काउंसलिंग प्रक्रिया 2021 इस साल ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। काउंसलिंग प्रक्रिया चरणों की एक निश्चित step by step से गुजरेगी। प्रवेश पाने के लिए उम्मीदवारों को सभी चरणों से गुजरना अनिवार्य है। DCECE(पॉलिटेक्निक) काउंसलिंग प्रक्रिया 2021 के लिए चरणबद्ध प्रक्रिया नीचे दी गई है:-
Admission का full process क्या है?
-: एडमिशन आप लोगों को इस तरह मिलेगा:-
1. Entrance
exam pass
2. Polytechnic
Counselling Process
3. Online
Registration
4. Choice
Filling
5. Choice
Locking
6. Seat Allotment
7. Provisional
Seat Allotment Order Download
8. Document
Verification
9. Final
Admission
10. Next Rounds
NOTE:- सभी विद्यार्थियों ध्यान दें आप लोग को सेमेस्टर
का तैयारी सभी ब्रांच का इसी चैनल माध्यम से करवाया जाएगा वह भी निशुल्क और चैनल को
सब्सक्राइब कर लीजिए और अपने दोस्तों को भी शेयर कर दीजिए धन्यवाद
By:- Er.
Md shahanwaz
very helpfull
ReplyDelete